नैरोबी। केन्या के तटीय क्वाले काउंटी में शुक्रवार को एक व्यस्त राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
तटवर्ती क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टाइटस करुरी ने कहा कि दुर्घटना शाम छह बजे हुई, जिसमें स्थानीय रूप से मटाटू के नाम से जानी जाने वाली एक मिनीबस और तरु क्षेत्र में मोम्बासा-नैरोबी राजमार्ग के किनारे एक ट्रक शामिल था।
करुरी ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि घायलों की हालत खराब है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस कमांडर ने शंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि प्रभावित मट्टू से बचाए गए लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार केन्या में लापरवाही से गाड़ी चलाने, खतरनाक ओवरटेक करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, शराब पीकर चलने और हेलमेट का उपयोग न करने के कारण घातक दुर्घटनाएं आम हैं। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा प्राधिकरण (एनटीएसए) के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में 3,478 लोगों की मौत की तुलना में 2021 में विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल 4,121 लोग मारे गए।