हेला। पापुआ न्यू गिनी में हुई जातीय हिंसा में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने हेला के गवर्नर फिलीप उनडियालु के हवाले से यह जानकारी दी।
उनडियालु ने एबीसी प्रसारक को बताया कि यह नरसंहार सोमवार को कारिदा नामक गांव में हुआ। इस नरसंहार के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हेला प्रांत के गवर्नर ने इस जातीय हिंसा पर हैरानी व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
उनडियालु ने टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि हमने इस क्षेत्र में इस प्रकार की हिंसा के बारे में इससे पहले कभी नहीं सुना है, यह किसी अन्य क्षेत्र में हुई हिंसा का परिणाम है।
इसी बीच, स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय कमांडर की ओर से जानकारी मिलने के बाद ही इन हत्याओं की पुष्टि की जाएगी।