तेगुसिगाल्पा। हाेंडुरास में एक जेल में कैदियों के बीच भीषण दंगे में कम सेे कम 18 कैदियों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टों में जेल अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि यह दंगा शुक्रवार शाम उत्तरी बंदरगाह शहर की एक जेल मेें हुआ। यहां की जेलों में सरकार ने कुछ दिन पहले आपातकाल लगा दिया था।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जेल में दंगा होने के बाद यहां की कमान सशस्त्र बलों को सौंप दी गई है। राष्ट्रपति के चीफ आफ स्टाफ अबाल दियाज ने बताया कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हाल ही में हिंसा की घटनाओं में कईं लोगों की मौत हुई है और हमारा मकसद जेल प्रणाली में सुधार करना है।
इससे पहले पिछले शनिवार को पूर्वी मोरोसेली शहर में एक अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल में आपसी झड़पों में पांच लोगों की मौत हो गई थी। चार दिसंबर को एक पुर्नवास केन्द्र में आपसी झड़पों में चार नाबालिग कैदियों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि यहां की जेलों मेंं क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है।