काबुल। अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अमरूल्लाह सालेह के काबुल स्थित कार्यालय पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने सोमवार को बताया कि अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख सालेह के कार्यालय पर रविवार को हमला हुआ है।
रहिमी ने कहा कि यह हमला अफगानिस्तान ग्रीन ट्रेंड ऑफिस पर रविवार अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब एक कार बमबारी के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद सशस्त्र लोगों ने हमला किया। हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।
उन्होंने बताया हमलावरों की संख्या चार बताई गई थी लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हमले के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सालेह कार्यालय में थे, लेकिन वह बाल बाल बच गए।
रहिमी के अनुसार हमले में कम से कम 14 नागरिकों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।