Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
At Least 27 Dead In Iran After Drinking Bootleg Alcohol-ईरान में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, 302 बीमार - Sabguru News
होम Headlines ईरान में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, 302 बीमार

ईरान में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, 302 बीमार

0
ईरान में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत, 302 बीमार
At Least 27 Dead In Iran After Drinking Bootleg Alcohol
At Least 27 Dead In Iran After Drinking Bootleg Alcohol
At Least 27 Dead In Iran After Drinking Bootleg Alcohol

तेहरान। ईरान के विभिन्न प्रांतों में जहरीली शराब पीने से लगभग 27 लोगों की मौत हो गई और 302 लोग बीमार हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी और ईरानियन लेबर न्यूज एजेंसी ने राज्य आपातकाल सेवा के प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी ने बताया कि हाल ही में पूरे ईरान में 302 लोगों को जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्री खालिदी ने बताया की होरमोजगन, उत्तरी खोरासान, अलबोर्ज, कोहगिलुयेह और बोयर अहमद राज्य में मौतें हुई हैं।

गौरतलब है कि ईरान में 1979 से शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है और इसका उल्लंघन करने पर नकद जुर्माना एवं कठोर दंड का प्रावधान है। इसके बावजूद कई ईरानी लोग विदशी और देसी शराब पीते हैं जो गैरकानूनी रूप से बाजार में उपलब्ध है।

बंदर अब्बास के पुलिस प्रमुख इस्माइल मशायेख ने बताया कि एक शादीशुदा युगल को जहरीली शराब बनाने के शक में गिरफ्तार किया गया है और संदिग्ध वितरक को भी हिरासत में लिया गया है।

इस महीने की शुरूआत में तेहरान के पश्चिम में स्थित शहर काराज में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी।