Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जापान में भारी बारिश, 27 लोगों की मौत 47 लापता
होम Headlines जापान में भारी बारिश, 27 लोगों की मौत 47 लापता

जापान में भारी बारिश, 27 लोगों की मौत 47 लापता

0
जापान में भारी बारिश, 27 लोगों की मौत 47 लापता
At least 27 killed, 47 missing as torrential rain pounds Japan
At least 27 killed, 47 missing as torrential rain pounds Japan
At least 27 killed, 47 missing as torrential rain pounds Japan

टोक्यो। जापान के पश्चिमी और मध्य हिस्से में भारी बारिश से 27 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 47 लोग लापता हैं।

जापान की सरकारी प्रसारणकर्ता ‘एनएचके’ ने शनिवार को बताया कि बारिश से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। बारिश संबंधी घटनाओं में खास तौर पर भूस्खलन के कारण पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिम में स्थित होंशू द्वीप के चार प्रांतों में मूसलाधार बारिश, भूस्खलन, नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने तथा तेज आंधी के संबंध में विशेष चेतावनी जारी की है। उसने बताया कि शिकोकु द्वीप के मोतोयामा शहर में शुक्रवार और शनिवार को 583 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

अग्निश्मन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि शनिवार सुबह तक 16 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 31 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहिदे सुगा ने बताया कि करीब 48 हजार पुलिसकर्मी, अग्निशमनकर्मी तथा आत्मरक्षा बलों के जवानों को भूस्खलन वाले इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए लगाया गया है।

क्योदो संवाद समिति ने बताया कि खराब मौसम के कारण उद्योगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है। कई वाहन निर्माताओं ने उत्पादन रोक दिया है क्योंकि बारिश के कारण संयंत्रों में पानी भर गया है जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।