Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 29 सुरक्षा बलों की मौत - Sabguru News
होम World Asia News अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 29 सुरक्षा बलों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 29 सुरक्षा बलों की मौत

0
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 29 सुरक्षा बलों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान सरकार और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच क़तर में हुए शांति समझौते के बावजूद देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 29 सुरक्षा बलों की मौत हो गई।

अफगानिस्तान के बल्ख,कपीसा, कंधार और तखर प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष की अलग-अलग घटनाओं में 29 सुरक्षा बलों की जान चली गई।

टोलो न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया की तखर प्रांत में रविवार रात को तालिबान के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम छह सुरक्षा बल और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

इसके अलावा दश्त-ए-काला जिले के नव आबाद गांव में तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ। वही कपीसा प्रांत के तगब जिले में रविवार रात्रि और सोमवार तड़के तक दोनों पक्षों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम आठ सुरक्षा बलों की मौत हो गई।

बल्ख प्रांत के प्रवक्ता ने बताया कि तालिबान ने सोमवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के बहार बनी सुरक्षा चौकी पर भी हमला कर दिया जिसमें पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और तीन सुरक्षा बलों को तालिबानी आतंकवादी अपने साथ ले गए।

कंधार पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने बताया कि तालिबान ने रविवार शाम कंधार प्रांत में मरोफ जिले में सुरक्षा चौकी पर भी हमला किया जिसमे अफगान सुरक्षा बलों के सात सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान तालिबान के भी कई आतंकवादी मारे गए लेकिन उनकी संख्या का अभी पता नहीं लगाया जा सका है।