अम्मान। पूर्वी सीरिया के पाल्मायरा के नजदीक स्थित एक सैन्य चौकी पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया जिसमें सीरियाई सेना तथा ईरान समर्थित सेना के कम से कम 30 सैनिक मारे गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आतंकवादियों ने प्राचीन रोमन शहर के दक्षिण-पूर्व में एक बांध के नजदीक आत्मघाती हमलावरों और बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी छुपकर आए और कम से कम 30 सैनिकों को मार डाला।
यह आतंकवादी हमला सरकारी बलों द्वारा दक्षिणी दमिश्क में जिहादियों के अंतिम गढ़ में लगातार की गई बमबारी के बाद उन्हें वहां से खदेड़ने के एक दिन बाद हुआ है। आईएस आतंकवादियों ने सीरिया में जारी गृह युद्ध के दौरान पाल्मायरा पर दो बार कब्जा किया तथा अनमोल कलाकृतियों को नष्ट कर दिया।