अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर उपखण्ड क्षेत्र में विषाक्त भोजन से 300 से अधिक लोग बीमार हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कठूमर तहसील के खेडा मैदा गांव में राजेंद्र फौजी के घर उसके दो पुत्रों की शादी के माडे में परोसी गई विषाक्त चंदिया खाने के बाद मेहमानों के उल्टी दस्त और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। इस पर ग्रामीणों ने सभी को कठूमर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सू्त्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों के दल मौके पर भेजे गए। इस घटना के बाद पूरे गांव और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।