डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के अन्तरसोबा गांव में दूषित भोजन से करीब पचास बच्चे बीमार होने का मामला सामने आया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को गांव में एक कार्यक्रम के दौरान भोजन करने के बाद रात में बच्चों को उल्टियां होने लगी। बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट सुबह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्चों के हालचाल जाने तथा चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। बच्चों की नमकीन खाने से बीमार होना बताया जा रहा हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने नमकीन के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि उपचार के बाद अधिकांश बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।