मोगादिशु। सोमालिया के दक्षिणी बंदरगाह किसमायो में एक होटल पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला शुक्रवार को किया गया।
जुब्बल प्रांत के सुरक्षा बलों के प्रवक्ता अबी नूर इब्राहिम हुसैन कहा कि सशस्त्र आतंकवादियों ने होटल पर विस्फोटकों से भरी एक कार से टक्कर मारी और उसमें विस्फोट कर दिया।
हुसैन ने कहा कि आतंकवादी विस्फोट करने के बाद होटल में घुस गए। सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच होटल के अंदर मुठभेड़ जारी हैं, हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
खबरों के अनुसार अल कायदा से सम्बद्ध आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह होटल स्थानीय नेता के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है। हमले में मारे गए अधिकांश लोग नागरिक है। इनमें दो पत्रकार और एक प्रांतीय प्रमुख उम्मीदवार शामिल है।