वाशिंगटन। अमरीका के मोंटाना में कई वाहनों के तेज तूफान के चपेट में आ जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मोंटाना प्रांत के इंटरस्टेट 90 पर शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण 21 वाहनों के आपस में टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई। मोंटाना राजमार्ग गश्ती दल के सार्जेंट जे नेल्सन ने बताया कि प्राधिकारियों को लगता है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि तेज हवाएं चलने के कारण धूल भरी आंधी से दृश्यता शून्य हो गई थी।
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बिलिंग्स में नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी निक वर्ट्ज़ के हवाले से कहा कि इस क्षेत्र में शुक्रवार को गरज के साथ 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे धूल भरी आंधी की चपेट में आकर कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना करीब छह लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
गवर्नर ग्रेग जियानफोर्ट ने ट्वीट किया कि हार्डिन के पास घटित दुर्घटना की खबर से मैं आहत हूं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मृतकाें के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल हुए व्यक्तियों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। ‘द बिलिंग गजट’ की वीडियो में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रेलर और कारों को राजमार्ग पर आपस में टकराते हुए देखा जा सकता है।