इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे कश्मीर (pok) में हिमस्खलन के कारण मंगलवार को 61 लोग मारे गए और दर्जनों फंसे हुए हैं।
पीओके के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी अहमद राजा कादरी ने बताया कि नीलम घाटी इलाके में 57 लोगों की मौत हो गई, वहीं रावलकोट और कोटली इलाके में चार लोग मारे गए।
कादरी ने कहा कि मैं नीलम घाटी के प्रभावित क्षेत्रों के रास्ते पर हूं और सड़क पर चारों तरफ बर्फबारी देख रहा हूं। इसने न केवल आवासीय कॉलोनियों पर कहर बरपाया है, बल्कि मुख्य मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है, जिससे बचाव दल के लिए फंसे लोगों को राहत सेवाएं प्रदान करना मुश्किल हो गया है।