सोल। दक्षिण कोरिया के डेजॉन शहर में सोमवार को एक आउटलेट मॉल में आग लगने से कम से कम सात लोगों की झुलस कर मौत हो गयी और अन्य एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार राजधानी सोल से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण में स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब पौने आठ बजे डेजॉन में स्थित एक मॉल के बेसमेंट पार्किंग में भीषण आग लग गई, जिसमें सात कर्मचारियों मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब आग लगी उस समय पार्किंग बेसमेंट में आठ कर्मचारी काम कर रहे थे।
इस दौरान, मॉल के आसपास के इमारतों से दमकल एवं बचाव कर्मियों ने वहा फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया। आग लगने के समय आउटलेट के आसपास कोई भी ग्राहक नहीं था क्योंकि यह दुर्घटना मॉल के खुलने से कुछ समय पहले हुई थी।
अग्निशमन अधिकारियों ने 120 से अधिक कर्मियों और विभिन्न अग्निशमन उपकरणों को घटनास्थल पर भेजा है। स्थानीय समयानुसार अग्निशमन कर्मियों ने अपराह्न करीब तीन बजकर दो मिनट पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की तपिस को ठंडा करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है।