मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के प्रसिद्ध होटल पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में तीन संदिग्ध हमलावरों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।
सरकारी प्रवक्ता इस्माईल मुख्तार उमर ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में चार नागरिक और सूचना मंत्रालय में एक निदेशक भी है। आतंकवादियों ने होटल मे प्रवेश के लिए कार बम का इस्तेमाल किया।
उमर ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अल शबाब के दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है और विस्फोट में कार चला रहा अल शबाब का ड्राइवर भी मारा गया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को होटल की पांचवीं मंजिल पर रोक दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
सूत्रों ने बताया कि होटल के अंदर भीषण गोलाबारी जारी है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अल कायदा समर्थित अल शबाब समूह पहले भी इस हमलों में शामिल रहा है।