बगदाद। इराक के मोसुल शहर के पास टिगरिस नदी में गुरुवार को एक नौका डूबने से कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई।
संवाद समिति अलजजीरा की ओर से मोसुल के नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के प्रमुख हसम खलील के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जो तैर नहीं सकते थे। कई लोगों को बचा लिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद बचा लिए गए लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई जिसमें 19 बच्चे शामिल हैं। हादसे में कुल 94 लोग मारे गए जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त पर्यटक नौका में सैकड़ों लोग सवार थे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार नौका में क्षमता से अधिक लोगों के होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे का दूसरा कारण मोसुल बांध में बाढ़ को लेकर लगे गेट को खोले जाने से नदी में बढ़ा जल स्तर हो सकता है।