इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बन्नू शहर में शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जमियत उलेमा-इस्लाम(एफ) के नेता अकरम खान दुर्रानी के काफिले पर हुए हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्रानी के वाहन पर अत्याधुनिक विस्फोटक (आईईडी) से हमला किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमियत उलेमा-इस्लाम(एफ) के नेता दुर्रानी इस हमले के बाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दुर्रानी बन्नू शहर के सीमावर्ती बक्का खेल क्षेत्र में एक चुनावी सभा से लौट रहे थे।
हमले में घायल हुए लोगों को खलीफा गुल नवाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल की ओर बड़ी संख्या में पुलिसबल को रवाना कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 2015 में भी दुर्रानी के काफिले पर बम हमला हुआ था जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।