बीजिंग। चीन के उत्तरपश्चिमी प्रांत किनघाई में सोमवार को सड़क धंसने के कारण एक बस गहरे गड्ढे में समा गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने प्रशासन के हवाले से मंगलवार को इसकी जानकारी दी। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम साढ़े पांच हुआ। मंगलवार सुबह 10 बजे तक छह लोगों की मौत की पुष्टि की गयी जबकि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सूत्रों के अनुसार शिनिंग शहर में ग्रेट वॉल अस्पताल के सामने सड़क धंसने से एक चलती बस गड्ढे में समा गई जिसके बाद धमाका हुआ।
इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे में 10 लोगों के लापता होने और अन्य 15 लोगों के घायल होने की सूचना दी थी। सड़क धंसने के कारणों का हालांकि फिलहाल पता नहीं चल सका है। धटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे की जांच शुरु कर दी गई है।