डेनमार्क की राजधानी है कोपनहेगन। यह शहर बहुत ही खूबसूरत है। इस शहर को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। रात को रंगबिरंगे शहर का नजार देखने लायक होता है। यहां के वेस्टरब्रो डिस्ट्रिक्ट में ही दुनिया की सबसे पुरानी ‘सैक्स शॉप’ थी। साथ ही यहां टैटू पार्लर और एडल्ट स्टोर्स की भी कमी नहीं है। यहां का टिवोली गार्डन नामक एयूजमैंट पार्क दुनिया भर में लोकप्रिय है। माना जाता है कि इसके खुलेपन से प्रेरित होकर वॉल्ट डिज्नी ने अपने ‘डिज्नीलैंड’ में भी ऐसे ही परिवर्तन किए थे। रात होते ही वैस्टरब्रो इलाका एक अलग अवतार धारण कर लेता है। यहां के हिप बार और शोरगुल से भरे पबों में लोग नाच-गाना तथा खूब मौज-मस्ती करते हैं। रंग-बिरंगी इमारतें इसकी खासियतें हैं जिनका प्रतिबिब झील के पानी में और भी खूबसूरत लगता है। हाऊस नंबर 67 को भी पर्यटक विशेष रूप से देखने आते हैं। यहां ‘वाइकिंग शिप यूजियम’ देखने लायक है। 106 एकड़ में फैला यह खुला संग्रहालय है।
HOT NEWS UPDATE : इस लड़की ने जब गाना गया तो ये हुआ || जानने के लिए देखिये ये वीडियो
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE