जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश बुधवार को जयपुर लाए गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन सैनी एवं राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी विशेष विमान से अस्थि कलश लेकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर तथा पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद थे।
इसके बाद हवाई अड्डे से कलश यात्रा रवाना हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंची जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलश यात्रा के दौरान भी जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों तथा अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
वाजपेयी की अस्थियां राजस्थान में पवित्र पुष्कर सरोवर, बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम तथा कोटा की चंबल नदी में विसर्जित की जाएगी और इन कलशों को गुरुवार सुबह भाजपा मुख्यालय से इन स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा। राजे एवं डॉ चतुर्वेदी पुष्कर सरोवर, सैनी एवं सांसद ओम बिड़ला चम्बल नदी तथा गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया बेणेश्वर धाम में इन अस्थियों को प्रवाहित करेंगे।