अजमेर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाें काे तेईस अगस्त को पवित्र पुष्कर सरोवर में विसर्जित किया जायेगा।
भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने बताया कि वाजपेयी की अस्थियां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में सायं करीब पांच बजे पुष्कर सरोवर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वाजपेयी का अस्थि कलश तेईस अगस्त को जयपुर से सुबह रवाना किया जाएगा जो नागौर जिले में प्रवेश कर मेड़ता के रास्ते अजमेर के पुष्कर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले के भाजपा कार्यकर्ता तथा अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को वाजपेयी के अस्थि कलश जयपुर लाए जाकर उन्हें भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखे जाएंगे जहां लोग वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अगले दिन उनकी अस्थियां पुष्कर सरोवर के अलावा बांसवाड़ा जिले में स्थित बेणेश्वर धाम तथा कोटा की चंबल नदी में विसर्जित की जाएगी।