भोपाल। मध्यप्रदेश खेल विभाग संचालक एस एल थाउसेन ने आज कहा कि वाटर स्पोर्ट अकादमी की गर्भवती खिलाड़ी का हॉस्टल में यौन शोषण नहीं हुआ है।
थाउसेन ने कहा कि खिलाड़ी बालिग है। वह 2017 में कटनी अनाथालय से कयाकिंग के लिए ट्रायल के दौरान भोपाल के लिए सेलेक्ट होकर आई थी। उसके माता पिता की 2009 में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह कटनी में एक संस्था के संरक्षण में अनाथालय में रह रही थी।
उन्होंने कहा कि भोपाल में होस्टल में आने के बाद वह छुट्टियों में कटनी जाती थी। इसी दौरान उसके दोस्त के साथ उसके संबंध बन गए। उन्होंने कहा कि अकादमी के अधिकारियों को तीन दिन पहले ही उसके गर्भवती होने का पता चला। उसने कल बच्ची को जन्म दिया, जिसकी आज सुबह मौत हो गई।
थाउसेन ने दावा किया कि खिलाड़ी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहती। लड़की का हॉस्टल में कोई यौन शोषण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी युवती की काउंसिलिंग कराई जाएगी, ताकि वह इस ट्रॉमा से बाहर आ जाए।
अकादमी की एक खिलाड़ी ने सोमवार रात पेटदर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद वार्डन उसे लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में ही उसके गर्भवती होने के बारे में जानकारी मिली। खिलाड़ी ने कल एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया।