Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एटीपी रैंकिंग : यूकी भांबरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ फिर टॉप 100 में
होम Headlines एटीपी रैंकिंग : यूकी भांबरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ फिर टॉप 100 में

एटीपी रैंकिंग : यूकी भांबरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ फिर टॉप 100 में

0
एटीपी रैंकिंग : यूकी भांबरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ फिर टॉप 100 में
ATP ranking : Yuki Bhambri returns to top 100; rises to career best ranking
ATP ranking : Yuki Bhambri returns to top 100; rises to career best ranking
ATP ranking : Yuki Bhambri returns to top 100; rises to career best ranking

नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने ताइपे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 22 स्थान की लम्बी छलांग लगा कर फिर टॉप 100 में जगह बना ली है।

25 वर्षीय यूकी अब पुरुष एकल रैंकिंग में 83वें नंबर पर पहुँच गए हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। यूकी की इससे पहले सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88वीं थी जो उन्होंने साल 2015 में हासिल की थी।

यूकी ने ताइपे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में कल हमवतन रामकुमार रामनाथन को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। एक घंटे 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में यूकी ने रामनाथन को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। ताइपे चैलेंजर यूकी के करियर का सांतवां चैलेंजर खिताब था।

फाइनल में हार कर उपविजेता रहे 23 साल के रामकुमार ने भी अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है और वह 17 स्थान की छलांग लगाकर 116वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

युगल रैंकिंग में दिविज शरण एक स्थान के सुधार के साथ 41 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लिएंडर पेस चार स्थान गिरकर 49वें और पूरव राजा चार स्थान गिरकर 66वें नंबर पर खिसक गए हैं।