पेरिस। फ्रांस के उप शहरी क्षेत्र सैंट क्लाउड में भारतीय वायु सेना की राफेल परियोजना प्रबंधन टीम के कार्यालय में तोड़-फोड़ की रिपोर्टें मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात को हुई और इसका मकसद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा योजना से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों को चुराना रहा होगा।
इस समय फ्रांस में वायु सेना के एक ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी पूरी टीम के साथ है जो 36 लडाकू राफेल विमानों के उत्पादन की पूरी प्रकिया पर नजर रखे हुए हैं। यहां भारतीय वायु सेना के पायलटों को इन विमानाें को उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन विमानों का निर्माण दसाँ एविएशन कंपनी कर रही है।
माना जा रहा है कि भारतीय वायु सेना ने दिल्ली में भारतीय रक्षा मंत्रालय को इस घटना की जानकारी से अवगत करा दिया होगा। यह घटना ऐसे समय हुई है जब इन लडाकू विमानों को लेकर भारत में राजनीतिक स्तर पर काफी विवाद हो रहा है।