वड़ोदरा। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने राज्य की महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में जांच लंबित देखते हुए उन्हें अनिश्चितकालीन समय के लिए निलंबित कर दिया है।
बीसीए की तरफ से हालांकि 53 वर्षीय बेडाडे के खिलाफ लगे हुए आरोपों को स्पष्ट तौर नहीं बताया गया है लेकिन संघ ने एक पत्र में कहा है कि यह निलंबन उनके व्यवहार को लेकर लगाया है।
संघ ने कहा कि शारीरिकता पर निजी टिप्पणियां जो टीम के सदस्यों के मनोबल को हतोत्साहित करती है और गुस्से का असंतुलित होना तथा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर यह निलंबन लगाया गया है।
बीसीए के सचिव अजीत लेले ने पुष्टि करते हुए कहा है कि संघ की सर्वोच्च समिति इस मामले में जांच समिति का गठन करेगी जो बेडाडे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी। हालांकि विश्व भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारणं यह सुनिश्चित नहीं है कि जांच समिति का गठन कब किया जाएगा।
भारत की तरफ से नब्बे के दशक में 13 वनडे मुकाबले खेल चुके बेडाडे को अप्रेल 2019 में बड़ौदा महिला टीम का कोच बनाया गया था। उन्होंने इन आरोपों को लेकर कहा कि इस तरह के आरोप लगना मेरे लिए आश्चर्य की बात है। यह सभी आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे है। मैं जल्द ही अपना पक्ष रखूंगा।