Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Audi announces the 12th edition of the Audi quattro Cup in India - ऑडी ने भारत में ऑडी क्वात्रो कप के 12वें संस्करण की घोषणा की - Sabguru News
होम Business ऑडी ने भारत में ऑडी क्वात्रो कप के 12वें संस्करण की घोषणा की

ऑडी ने भारत में ऑडी क्वात्रो कप के 12वें संस्करण की घोषणा की

0
ऑडी ने भारत में ऑडी क्वात्रो कप के 12वें संस्करण की घोषणा की
Audi announces the 12th edition of the Audi quattro Cup in India
Audi announces the 12th edition of the Audi quattro Cup in India
Audi announces the 12th edition of the Audi quattro Cup in India

मुंबई । दुनिया की सबसे बड़ी अमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट सिरीज़ ’द ऑडी क्वात्रो कप’ के भारतीय संस्करण का 12वां सीज़न भुवनेश्वर गोल्फ क्लब में शुरु हो गया। साल 2019 के इस ओपनिंग लैग की मेज़बानी ऑडी भुवनेश्वर ने की। ऑडी क्वात्रो कप में 750 से अधिक गोल्फर इंडिया फाइनल्स में अपनी जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ऑडी क्वात्रो कप देश का बेहतरीन कॉर्पोरेट गोल्फ आयोजन बन कर उभरा है और बड़ी राज्य राजधानियों व शहरों में गोल्फरों के साथ इसका जश्न मनाया जाएगा, जो की आज से शुरु हो रही सिरीज़ में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ’’खेल, परफॉरमेंस और कस्टमर ऐंगेजमेंट की वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ऑडी इंडिया का निरंतर प्रयास रहता है की प्रत्येक टचपॉइंट पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जाए। ऑडी क्वात्रो कप एक बेहतरीन मंच देता है जहां हम भारत भर के ऑडी प्रशंसकों एवं ग्राहकों से जुड़ पाते हैं। ऑडी गोल्फ के खले के लिए समर्पित रही है, गोल्फ सुस्पष्टता एवं तकनीक का प्रतीक है और यही ऑडी का फलसफा ष्टवतेचतनदह कनतबी ज्मबीदपाष् भी है; गोल्फ से जुड़े हुए ऑडी को ढाई दशकों से भी अधिक वक्त हो चुका है।

भारत में ऑडी क्वात्रो कप युवा सोच रखने वाले, सफल उद्यमियों और पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट आयोजन बन गया है जहां वे न केवल गोल्फ में प्रतिद्वंदिता का आनंद लेते हैं बल्कि एक दूसरे से सम्पर्क भी कायम करते हैं। भारत में इस प्रतियोगिता का यह 12वां वर्ष है और इसके जरिए हम निरंतर गोल्फ का उत्सव मनाते एवं अमैच्योर गोल्फ स्पोर्टिंग को आकर्षक बनाते आए हैं।’’

ऑडी क्वात्रो कप के भारतीय संस्करण को टीम स्टेबलफोर्ड फॉरमेट पर खेला जाएगा जिसमें टीमें राउंड के बाद रैंडमली ड्रॉन हो जाएंगी। इंडिविडुअल हैंडिकैप्स सिंगल पेयोरिया सिस्टम द्वारा निकाले जाएंगे और प्रत्येक लैग से सबसे अच्छा स्कोर करने वाली शीर्ष टीम इस साल मार्च में होने वाले इंडिया फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करेगी। इंडिया फाइनल्स की विजेता टीम इस वर्ष के दूसरे हिस्से में होने वाले वर्ल्ड फाइनल्स में भाग लेगी जिसमें ऑडी इंडिया के विजेता पिछले साल की, दुनिया भर की शीर्ष टीमों के बीच होगी। ’’मैं सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे आशा है की भारत से विजेता टीम के पास 2019 में ग्लोबल ट्रॉफी सकेगी,’’ अंसारी ने कहा।

ऑडी क्वात्रो कप का पहला लैग भुवनेश्वर में होगा जिसके बाद अन्य गोल्फ लोकेशनों जैसे अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

इस साल ऑडी क्वात्रो कप दुनिया भर में अपनी 29वीं सालगिरह मना रहा है। 1991 में यह प्रतियोगिता आरंभ हुई थी और तब से अब तक यह गोल्फ की सबसे बड़ी अमैच्योर टूर्नामेंट सिरीज़ बन चुकी है। दो दशकों से अधिक के इतिहास में 15 लाख से ज्यादा अमैच्योर गोल्फर इन टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। 43 देश, 645 टूर्नामेंट, 80000 खिलाड़ी प्रति वर्ष – ऑडी क्वात्रो कप एक बेहतरीन टूर्नामेंट सिरीज़ है। अपने राष्ट्रीय फाइनल्स में नेशनल टूर्नामेंट टी ऑफ की सभी विजेता टीमों की कोशिश रहती है वर्ल्ड फाइनल्स में प्रतिष्ठित स्टार्टिंग पोज़िशंस में से एक को जीतें।

हर सीज़न की हाइलाइट और क्लोज़िंग ईवेंट होता है ऑडी क्वात्रो कप वर्ल्ड फाइनल जिसे कई विश्व प्रसिद्ध गोल्फ मैदानों पर खेला जा चुका है; उदाहरण के लिएः इंग्लैंड में बेलफ्राय, दक्षिण अफ्रीका में फैनकोर्ट, आयरलैंड में के क्लब, चीन में मिशन हिल्स, जुमैराह गोल्फ ऐस्टेट्स-दुबई में अर्थ कोर्स, काबो सान लुकास-मेक्सिको में क्विरा कोर्स और 2018 में किट्ज़बुहल, ऑस्ट्रिया।

दो दशकों से अधिक समय से ऑडी सक्रियता से गोल्फ को प्रोमोट कर रही है। ऑडी क्वात्रो कप टीम टूर्नामेंट सफलता की कहानी लिख रहा है। ऑडी क्वात्रो कप के निरंतर बढ़ते परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा तदाद में गोल्फर गोल्फ के जादू का अनुभव कर रहे हैं।

ऑडी के बारे में
ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 12 देशों में 16 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैंः ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।

वर्ष 2017 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.878 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 3,815 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 55,900 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2017 वित्तीय वर्ष में 60.1 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 5.1 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 90,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।