अहमदाबाद । जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने आज अपने बेहद लोकप्रिय क्यू मॉडल- ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई का पैट्रोल वेरिऐंट लांच किया। यह वेरिऐंट अत्यंत सक्षम पैट्रोल इंजन से लैस है जो 185 किलोवाट (252 एचपी) की ताकत पैदा करता है। चाहे कनेक्टिविटी हो, कार्यक्षमता हो या ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम- नई ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई अपने सैगमेंट में मानक स्थापित करती है। ऑल-व्हील ड्राइव क्वात्रो सिस्टम के साथ एक सस्पेंशन (डैम्पर कंट्रोल युक्त) और इंफोटेनमेंट सिस्टम्स की व्यापक लाइनअप मिलकर नई ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई को इस सैगमेंट का एक परफैक्ट वाहन बनाते हैं। रु. 55,27,000 से नई ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई की कीमतें आरंभ होती हैं और यह कार पूरे भारत में ऑडी की सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा की भारत में नया ऑडी क्यू टीडीआई मॉडल लांच होने के एक महीने के भीतर हमें 500 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुईं; जो इस सैगमेंट में इसकी लीडरशिप का परिचायक है। ऑडी क्यू5 भारत में अपने वर्ग में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और इसके पैट्रोल अवतार के लांच के साथ ऑडी क्यू5 भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगी। ज्यादा ताकत के साथ पूरी तरह नया डिजाइन और कई नए इंफोटेनमेंट व इन्नोवेटिव फीचर्स से लैस नई ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई हमारे उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ वाहन है जो ऑन रोड तथा ऑफ रोड दोनों तरह से ड्राइविंग का आनंद लेना चाहते हैं।
अंसारी ने कहा की अपनी पैट्रोल रणनीति के साथ अपनी कुल बिक्री में हम स्पष्ट रूप से पैट्रोल वेरिऐंट्स का योगदान बढ़ाना चाहते हैं और ऑडी क्यू5 टीएफएसआई के लांच के साथ हमारी समग्र क्यू रेंज अब पैट्रोल विकल्प के साथ उपलब्ध है। 2018 ऑडी प्रोग्रैशन का साल है और मुझे शीघ्र लांच होने जा रहे ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू3 के डिजाइन ऐडिशन प्रदर्शित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह क्वात्रो शक्ति है अपने सर्वोत्तम स्वरूप में,’’।
ऑडी क्यू5 45 टीएफएसआई पर एक नज़र
ऐक्सटीरियर डिजाइन व बॉडी
– लंबाई 4,663 मिली मीटर (15.3 फीट), चौड़ाई 1,893 मिली मीटर (6.2 फीट), ऊंचाई 1,659 मिली मीटर (5.4 फीट)
– सिंगल फ्रेम ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स
– एलईडी हैडलाइट्स, रियर में डायनमिक टर्न लाइट्स के साथ
– आला दर्जे के स्टील व ऐल्युमीनियम के साथ कम वज़न वाला डिजाइन, अपने वर्ग में सबसे हल्की बॉडी
– कोऐफिशियेंट ड्रैग(सीडी) फिगर केवल 0.30, इस सैगमेंट में एक नया बेंचमार्क
– पैनोरामिक सनरूफ
– 45.72 सेंमी (18’’) अलॉय व्हील्स
– ऐक्सटीरियर मिरर इलेक्ट्रिक फोल्डिंग के साथ, हीटेड, कर्ब फंक्शन और दोनों तरफ ऑटो डिमिंग
इंटीरियर और लगेज कम्पार्टमेंट
– सुरुचिपूर्ण, हॉरिज़ॉन्टली ओरियेंटेड डिजाइन, बड़े ट्रिम स्ट्रिप्स, नए रंग और सामग्री
– खुली जगह, तीन तरफा स्पलिट के साथ स्टैंडर्ड रियर सीट बैक, हॉरिज़ॉन्टल और रियर बेंच के लिए सीट बैक ऐंगल ऐडजस्टमेंट
– लैदर/लैदरेट अपहोल्स्ट्री
– इलेक्ट्रिकली ऐडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइवर की तरफ मैमरी फंक्शन के साथ
– पीठ के लिए चौतरफा सपोर्ट
– 3ज़ोन डीलक्स ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग
– लगेज कम्पार्टमेंट में 550/610 से 1,550 लीटर वॉल्यूम है
– इलेक्ट्रिकली खुलने व बंद होने वाला लगेज कम्पार्टमेंट लिड
– फ्रेमलैस इंटीरियर मिरर, ऑटो डिमिंग फंक्शन के साथ
इंफोटेनमेंट
– मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट प्लैटफॉर्म, सैकिंड जैनरेशन
– एमएमआई नैविगेशन प्लस, एमएमआई टच और 21.08 सेंमी एमएमआई मॉनीटर के साथ
– ऑडी साउंड सिस्टम
– 10जीबी ज्यूकबॉक्स
– ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस- ऐपल कारप्ले® और ऐंड्रॉइड ऑटो®
– टच पैड पर 8 फेवरेट बटन- संगीत, कॉन्टैक्ट, नैविगेशन पीओआई, रेडियो स्टेशन आदि के लिए
– ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, हाई रिज़ोल्यूशन 31.24 सेंमी डिस्प्ले के साथ
– क्यू-आई वायरलैस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स
ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
– हिल डेसेंट असिस्ट
– रियर व्यू कैमरा, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर
– क्रूज़ कंट्रोल
– इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक
इंजन
– 45 टीएफएसआई (2.0 टीएफएसआई) इंजन
– 185 किलोवाट (252 एचपी) का पावर आउटपुट और 370 एनएम टॉर्क
– 237 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड, मात्र 6.3 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति
– 12.44 किलोमीटर प्रति लीटर की इंधन क्षमता (एआरएआई)
ड्राइवट्रेन
– 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांस्मिशन, फ्रीव्हील फंक्शन और शिफ्ट-बाय-वायर कंट्रोल के साथ
– क्वात्रो ड्राइवटेªन -नए, सक्षम अत्याधुनिक तकनीक के साथ, सभी फोर-सिलिंडर इंजनों के लिए
– उन्नत व्हील-सिलेक्टिव टॉर्क कंट्रोल
सस्पेंशन
– नए कम वज़नी फाइव-लिंक संस्पेंशन, फ्रंट और रियर, स्पोर्टीनेस और आराम में ठोस प्रगति तथा गुरुत्वाकर्षण का निचला केन्द्र
– नव विकसित इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग
– ऑडी ड्राइव सेलेक्ट डायनमिक हैंडलिंग सिस्टम, नए ऑफ रोड मोड के साथ
– डैम्पर कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन
सुरक्षा
– 8 एयरबैग, जिनमें रियर साइड एयरबैग्स भी शामिल हैं
– एबीएस (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन), ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलाइज़ेशन कंट्रोल) सिस्टम
– क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव
– इलेक्ट्रॉनिक इममोबिलाइज़र
– रियर व्यू कैमरा के साथ ऑडी पार्किंग सिस्टम प्लस
– ऑडी होल्ड फंक्शन
– टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम
-0-0-0-
ऑडी के बारे में
ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 12 देशों में 16 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैंः ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।
वर्ष 2017 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.878 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 3,815 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 55,900 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2017 वित्तीय वर्ष में 60.1 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 5.1 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 90,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।