Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Audi Gururam started operations in Delhi NCR by launching 'Sales and Service' - ऑडी गुरुग्राम ने ’सेल्स एंड सर्विस’ शुरु करके दिल्ली एनसीआर में परिचालन आरंभ किया - Sabguru News
होम Business ऑडी गुरुग्राम ने ’सेल्स एंड सर्विस’ शुरु करके दिल्ली एनसीआर में परिचालन आरंभ किया

ऑडी गुरुग्राम ने ’सेल्स एंड सर्विस’ शुरु करके दिल्ली एनसीआर में परिचालन आरंभ किया

0
ऑडी गुरुग्राम ने ’सेल्स एंड सर्विस’ शुरु करके दिल्ली एनसीआर में परिचालन आरंभ किया
Audi Gururam started operations in Delhi NCR by launching 'Sales and Service'
Audi Gururam started operations in Delhi NCR by launching 'Sales and Service'
Audi Gururam started operations in Delhi NCR by launching ‘Sales and Service’

गुरुग्रामजर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने आज अपनी अत्याधुनिक ऑडी गुरुग्राम सर्विस फैसिलिटी के परिचालन आरंभ की घोषणा की है। 48,168 वर्गफीट में फैली ऑडी गुरुग्राम सर्विस फैसिलिटी में 33 बेज़ (इंले) और ऐक्सक्लूसिव आधुनिक बॉडी शॉप सुविधाएं हैं। ऑडी गुरुग्राम के साथ कंपनी उत्तर भारत में अपने ग्राहकों के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को और ज्यादा मजबूत करेगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, ’’यह इलाका परम्परागत रूप से भारत में हमारी कंपनी का सबसे बड़ा बाजार रहा है और ऑडी गुरुग्राम यहां सेवाएं प्रदान करेगी। देश का उत्तरी हिस्सा भारत की लक्ज़री राजधानी है और यह लक्ज़री ट्रैंड्स की अग्रदूत है। क्रिस्टन ऑटो की अत्यंत अनुभवी टीम के साथ जुड़ कर हम बेहद खुश हैं। हमें विश्वास है की हम मिलकर दिल्ली एनसीआर में ब्रांड की मजबूत उपस्थिति को और ज्यादा बल प्रदान करेंगे।’’

ऑडी गुरुग्राम (मैसर्स क्रिस्टन ऑटो) के विजय पासी ने कहा, ’’चार छल्लों वाले लोकप्रिय ब्रांड ऑडी के साथ जुड़ कर हम बहुत गौरव महसूस कर रहे हैं। ऑडी गुरुग्राम में हम यह सुनिश्चित करेंगे की ग्राहकों को ऑडी का खास लक्ज़री अनुभव प्राप्त हो जिसके लिए इस ब्रांड को दुनिया भर में जाना जाता है। दुनिया भर में लक्जरी के लिए ऑडी की जो बेमिसाल प्रतिबद्धता है वही खासियत क्रिस्टन ऑटो को भी प्रेरित करती है की हम अपने उपभोक्ताओं को बेमिसाल अनुभव प्रदान करें।’’

ऑडी गुरुग्राम विश्व स्तरीय सुविधा है जो 48,168 वर्गफीट में फैली है और टेक्नोलॉजी एवं कारीगरी के ऑडी के कड़े मानकों का पूरा पालन करती है। इस वर्कशॉप में 33 बेज़ हैं तथा रोज़ाना सिंगल शिफ्ट में यहां 45 कारों की सर्विसिंग करने की क्षमता है। यहां के टेक्नीशियनों को ऑडी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है जिससे यह सुनिश्चित होगा की ऑडी के मानकों के मुताबिक सही उपकरणों, औज़ारों व तकनीकों के साथ ऑडी कारों की सही मरम्मत व रखरखाव सम्पन्न किया जा सके।

’’हमारा फलसफा ‘Vorsprung durch Technik’ केवल तरक्की के बारे में नहीं है बल्कि यह प्रवीणता के बारे में भी है जो हम अपने सेवा मानकों में हासिल करना चाहते हैं। ऑडी गुरुग्राम वर्कशॉप के साथ हम उत्तरी क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं तथा इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम लक्जरी अनुभव मुहैया कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं,’’ श्री अंसारी ने कहा।
-0-0-0-

ऑडी के बारे में
ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 12 देशों में 16 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैंः ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।

वर्ष 2017 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.878 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 3,815 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 55,900 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2017 वित्तीय वर्ष में 60.1 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 5.1 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 90,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।