Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Audi ups the luxury quotient: audi launches Audi A6 Lifestyle Edition - ऑडी ने किया लक्ज़री कोशंट में कुछ और इज़ाफ़ाः ऑडी 6 लाइफस्टाईल ऐडिशन लांच किया - Sabguru News
होम Business Auto Mobile ऑडी ने किया लक्ज़री कोशंट में कुछ और इज़ाफ़ाः ऑडी 6 लाइफस्टाईल ऐडिशन लांच किया

ऑडी ने किया लक्ज़री कोशंट में कुछ और इज़ाफ़ाः ऑडी 6 लाइफस्टाईल ऐडिशन लांच किया

0
ऑडी ने किया लक्ज़री कोशंट में कुछ और इज़ाफ़ाः ऑडी 6 लाइफस्टाईल ऐडिशन लांच किया
Audi ups the luxury quotient: audi launches Audi A6 Lifestyle Edition
Audi ups the luxury quotient: audi launches Audi A6 Lifestyle Edition
Audi ups the luxury quotient: audi launches Audi A6 Lifestyle Edition

मुंबई । जर्मन लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर ऑडी आज भारत में ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन को लांच किया। ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन नए फीचर्स से युक्त है जो आकर्षक कीमत पर ऐक्सक्लूसिव लक्ज़री अनुभव प्रदान करते हैं।

रियर सीट ऐंटरटेनमेंट, ऐस्प्रैसो मोबिल और ऑडी लोगो प्रोजेक्शन के साथ ऐंट्री ऐक्ज़िट लाइट्स जैसे फीचर्स के साथ ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन पहले से कहीं ज्यादा लक्ज़रियस हो गई है। रियर सीट ऐंटरटेनमेंट के सफर में आपको पूरी तरह इंटिग्रेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और इनोवेटिव इन-कार ऐस्प्रैसो मोबिल के साथ आप कॉफी ब्रेक का मज़ा ले सकते हैं। विशेष ऐंट्री ऐक्ज़िट लाइट्स बड़ा आकर्षक फीचर है जो चार छल्लों को जमीन पर प्रोजेक्ट करता है, इसकी वजह से अंधेरे में कार में प्रवेश करना भी आसान हो जाता है। ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन की कीमत रु. 49,99,000 है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख हिल अंसारी ने कहा, ’’लक्ज़री का उद्देश्य है विभिन्न विकल्पों की उपलब्धता और हमने हमेशा कोशिश की है की अपने विवेकी ग्राहकों को ऑडी रेंज मंे सर्वश्रेष्ठ कॉनफिगरेशन प्रदान करें। ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन को विशेष तौर पर ऑडी ग्राहकों के लिए कॉनफिगर किया गया है जो लक्ज़री के साथ ड्राइविंग के रोमांच का भी आनंद लेना चाहते हैं।

ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन में रियर सीट ऐंटरटेनमेंट और ऐस्प्रैसो मोबिल जैसे फीचर नए जमाने के उपभोक्ताओं के लिए पेश किए गए हैं जो प्रभावशाली तरीके से अपने अंदाज़ में सफर करना चाहते हैं। लक्ज़री कार खरीददारों के बीच ऑडी ए6 पहले से ही बहुत पसंदीदा कार है और ऑडी ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन की प्रस्तुति के साथ इस कार का लक्ज़री कोशंट बढ़ा दिया है।’’

ऑडी ए6 सिडैन में नवीन टेक्नोलॉजी, प्रगतिशील डिजाइन और बेहतरीन उपकरण विकल्पों को एक कर दिया गया है जिसकी वजह से यह कार स्पोर्टीनेस और खूबसूरती का उम्दा संयोजन बन गई है। 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांस्मिशन, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ऑडी ए6 में सफर बेहद खुशनुमा हो जाता है। ऑडी ए6 में कई इंफोटेनमेंट फीचर्स भी हैं जैसे- एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन, उन्नत वॉइस डायलॉग सिस्टम और बोस सराउंड साउंड।

ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस कार के भीतर ऑन बोर्ड और एमएमआई पॉप-ऑन स्क्रीन पर ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो के अनुकूल वातावरण देता है। विविध सहायक व सुरक्षा फीचर्स जैसे ऑडी प्रि सेंस बेसिक, ऑडी पार्किंग सिस्टम प्लस और आठ एयरबैग सुरक्षित ड्राइविंग का परिवेश बनाते हैं। और अब ए6 लाइफस्टाईल ऐडिशन में रियर सीट ऐंटरटेनमेंट, ऐस्प्रैसो मोबिल और ऑडी लोगो प्रोजेक्शन युक्त ऐंट्री ऐक्ज़िट लाइट्स हैं। रियर सीट ऐंटरटेनमेंट के साथ पिछली सीट के मुसाफिर नेटवर्क्ड टैबलेट के जरिए इंफोटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं, इस टैबलेट का स्क्रीन साइज़ 25.65 सें.मी. है और यह कार के बाहर भी काम करता है।

’’बड़े उत्साह के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं की 2019 हमारे लिए काफी दिलचस्प साल रहने वाला है। यह ’8’ का साल होगा क्योंकि हमारे 8 फ्लैगशिप मॉडल इस साल लांच होंगे। इस वर्ष हमारा फोकस अपने ग्राहकों के लिए नई पेशकश जारी रखने पर होगा और हम ऑडी के प्रशंसकों के लिए नए व शानदार उत्पादों की लाइनअप प्रस्तुत करते रहेंगे जिनमें से वे अपनी पसंदीदा ऑडी का चयन कर सकेंगे,’’ श्री अंसारी ने कहा।

ऑडी के बारे में
ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 12 देशों में 16 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैंः ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।

वर्ष 2017 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.878 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 3,815 स्पोर्ट्स कारों व डुकाटी ब्रांड की लगभग 55,900 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2017 वित्तीय वर्ष में 60.1 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 5.1 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 90,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।