भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर मृत श्रमिकों के प्रति दुख जताते हुए आज कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
चौहान ने ट्वीट कर कहा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की वे उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। संवेदना से मन भर जाता है। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है। उसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच लाख दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा वे विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहे हैं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी लगातार बात कर रहे हैं और घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी न रहे उसकी व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, उनके साथ वह और पूरी मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है।
यह भी पढें
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
अजमेर : अंतर्राज्यीय सीमाएं सील के बाद पास बनाने पर लगी रोक
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द न बोलने की याचिका खारिज, जुर्माना लगा
सिरोही जिले में दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट, आबूरोड में कंटेन्मेंट जोन में कर्फ्यू की तैयारी
सिद्धार्थनगर : विधायक का गनर बच्ची से रेप के आरोप में अरेस्ट
इंटरनेशनल सिंगर्स को पछाड़कर नेहा कक्कड़ ने बनाया रिकॉर्ड
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत