ब्रिसबेन। डेविड वार्नर (154) और मार्नस लाबुचांगे (185) के धमाकेदार शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान की दूसरी पारी में तीन विकेट निकाल पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को मैच पर अपना शिकंजा कस लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच की शुरूआत सुबह एक विकेट पर 312 रन से आगे बढ़ाते हुये की थी। उसके कल के नाबाद बल्लेबाज़ वार्नर ने 151 रन और लाबुचांगे ने 55 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और टीम ने 157.4 ओवर में कुल 580 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने बाकी नौ विकेट 229 रन जोड़कर गंवाए।
वहीं दिन की समाप्ति तक पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी में भी खराब शुरूआत की और 17 ओवर में 64 रन जोड़कर अपने तीन अहम विकेट भी गंवा दिये। वह अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 276 रन दूर है और उसके सात विकेट शेष हैं जिससे वह मुश्किल में आ गया है। उसके बल्लेबाज़ शाह मसूद 27 रन और बाबर आज़म 20 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं।
तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने कप्तान अज़हर अली को मात्र 5 रन पर पगबाधा किया जबकि हैरिस सोहेल को 8 रन पर टिम पेन के हाथों कैच कराया। असद शफीक शून्य पर पैट कमिंस का शिकार बन गये और मात्र 25 रन पर पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट गंवा दिये।
इससे पहले सुबह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में के कल के नाबाद बल्लेबाज़ों वार्नर और लाबुचांगे ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन की शतकीय साझेदारी की। वार्नर अपने स्कोर में तीन रन ही जोड़ पाये थे कि नसीम शाह ने उन्हें मोहम्मद रिज़वान के हाथों स्टम्प्स के पीछे कैच करा पाकिस्तान को राहत दिलाई। एक वर्ष के निलंबन के बाद अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक बनाने वाले वार्नर ने 296 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 154 रन की पारी खेली।
दूसरे छोर पर टिके हुये मार्नस ने लेकिन धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया और एक छोर संभालकर खेलते रहे, उन्होंने 279 गेंदों की पारी में 20 चौके जड़े और 185 रन बनाये। अपनी कल की अर्धशतकीय पारी को शतक में बदलने के बाद मानर्स अपने दोहरे शतक से मात्र 15 रन दूर थे कि शाहीन आफरीदी ने उन्हें बाबर आज़म के हाथों कैच कराकर सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया।
मार्नस टीम के 546 के मजबूत स्कोर पर आउट हुए और मैथ्यू वेड के साथ चौथे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की। वेड ने 97 गेंदों में सात चौके और ऑस्ट्रेलियाई पारी का एकमात्र छक्का लगाकर 60 रन बनाये। स्टीवन स्मिथ हालांकि 10 गेंदों में एक चौका लगाकर मात्र 4 रन ही बनाये पाये।
पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 205 रन देकर चार विकेट निकाले जबकि हैरिस सोहेल तथा शाहिन आफरीदी को दो दो विकेट मिले। इमरान खान तथा नसीम शाह ने एक एक विकेट लिये।