अबुधाबी । आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को यहां तीसरे वनडे में 180 रन से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त कायम कर ली है।
शेख जाएद स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में अास्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाया। कप्तान आरोन फिंच ने 136 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 90 रन की पारी खेली जबकि ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 71 रन बनाये। वहीं पीटर हैंड्सकोंब ने भी 47 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य के सामने 44.4 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गयी। यूएई को अपने घरेलू मैदान की तरह लंबे अर्से से इस्तेमाल कर रही पाकिस्तानी टीम के लिये केवल दो ही बल्लेबाज़ों ने संघर्ष दिखाया और इमाम उल हक ने 46 रन और इमाद वसीम ने 43 रन की पारियां खेलीं।
कप्तान शोएब मलिक(31) ने इमाम उल हक के साथ चौथे विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की। हालांकि मैक्सवेल ने हक को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस 23 रन पर तीन विकेट और एडम जम्पा 43 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे। कमिंस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।