कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को हवा के तेज झोंकों के कारण 32 फुट ऊंचे झूले से गिरने से कम से कम 5 बच्चों की मौत हो गई और पांच बच्चे घायल हो गए।
यह हादसा तब हुआ जब तस्मानिया के डेवोनपोर्ट में एक प्राथमिक स्कूल में झूले पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक तेज हवा ने बच्चों की जिंदगी छीन ली। तेज हवा के कारण झूला जब 32 फुट ऊपर उठा तब दो छात्र और दो छात्राएं गिर गईं, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई, साथ ही पांच छात्र घायल हो गए।
बच्चों की उम्र के बारे में प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है, सभी बच्चे पांच और छह कक्षा में पढ़ने वाले छात्र थे। तस्मानिया के पुलिस आयुक्त डेरेन हाइन ने कहा कि हवा के झोंके ने कथित तौर पर झूला और हवा में उड़ने वाली गेंदों को ऊपर उड़ा दिया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन बच्चों के परिवारों, दोस्तों, सहपाठियों और शिक्षकों के लिए हमारा दिल टूट रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट माॅरिसन ने इस घटना को दिल दहला देने वाला करार दिया है।