स्पोर्ट्स डेस्क क्रिकेट में आये दिन रिकॉर्ड टूटते रहते है। अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) ने शतकों के मामले में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने यह कारनामा टी-20 में किया है। लंदन में जारी टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में क्लींजर ने ग्लूसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए केन्ट के खिलाफ 65 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली।
39 साल के क्लींजर ने टी-20 में आठवां शतक है। वह अब बस वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ने से पीछे हैं, जिनके नाम पर 21 शतक हैं। एरोन फिंच, डेविड वार्नर, ल्यूक राइट और ब्रेंडन मैकुलम के सात, इसके बाद रोहित शर्मा के छह शतक हैं। लेकिन क्लींजर इस टूर्नामेंट के बाद अपने 21 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे।
आपको जानकारी में बता दें, माइकल क्लिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टी-20 खेले हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 62 है और उन्होंने उसके बाद कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। वह इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी खेले चुके हैं।