Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Live मैच के दौरान खिलाड़ियों लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM, देखें नजारा - Sabguru News
होम Sports Cricket Live मैच के दौरान खिलाड़ियों लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM, देखें नजारा

Live मैच के दौरान खिलाड़ियों लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM, देखें नजारा

0
Live मैच के दौरान खिलाड़ियों लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM, देखें नजारा
australia pm scott morrison-comes-out-with-the-drinks-in-canberra-prime-minister-xi-vs-sri lanka
australia pm scott morrison-comes-out-with-the-drinks-in-canberra-prime-minister-xi-vs-sri lanka
australia pm scott morrison-comes-out-with-the-drinks-in-canberra-prime-minister-xi-vs-sri lanka

स्पोर्ट्स डेस्क। खेल के मैदान पर कभी-कभी ऐसे नजारे देखने को मिल जाते है, जिनकी फिर मिसाल दी जाती है। अब हाल ही में लाइव मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अपने खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर पहुंचे। जी हाँ, यह नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। अब सोशल मीडिया पर लोग ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन की इस खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, श्रीलंका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। यहां मनुका ओवल मैदान पर श्रीलंका टीम प्रैक्टिस मैच के तौर पर अपना एक मैच प्रधानमंत्री XI के खिलाफ खेल रही थी। इस T20 मुकाबले में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन वाटरबॉय के रूप में नजर आए।

मॉरिसन एक खिलाड़ी की तरह ड्रिंक्स हाथों में लिए मैदान पर पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को ड्रिंक पिलाई और जल्दी से दौड़ते हुए वापस आ गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही खिलाडि़यों समेत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए। यह नाराज श्रीलंका की पारी के 16वें ओवर के बाद देखा गया। पीएम मॉरिसन को ड्रिंक्स मैदान में लाता देख मैच का प्रसारण कर रहे चैनल की ऐंकर भी अपने कैमरामैन के साथ मैदान पर आ गईं। पीएम ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया।

बता दें, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य के जबाव में प्रधानमंत्री एकादश की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं नजर आई, लेकिन नौ विकेट गंवाने बावजूद प्रधानमंत्री एकादश ने इस मैच में जीत दर्ज की।