सिडनी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धीमे ओवर रेट को लेकर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सिडनी में पहले वनडे मुकाबला खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रन से हराया था। भारतीय टीम ने निर्धारित समय पर एक ओवर कम फेंका जिसके बाद मैच रेफरी डेविड बून ने टीम पर जुर्माना लगाया।
मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाज्सकी, टीवी अंपायर पॉल रेफेल तथा चौथे अंपायर गेरार्ड अबूड ने टीम इंडिया पर नियम उल्लंघन का आऱोप लगाया था। हालांकि कप्तान विराट ने अपराध को स्वीकार किया जिसके बाद इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी।
आईसीसी की आचर संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।