कैनबरा । तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (46 रन पर पांच विकेट) के एक और घातक प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 366 रन से रौंद कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।
ऑस्ट्रेलिया ने कल अपनी दूसरी पारी तीन विकेट 196 रनों पर घोषित कर श्रीलंका के सामने जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने बिना कोई विकेट खोए 17 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 51 ओवर में 149 रन पर सिमट गयी।
श्रीलंका के चार बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। ओपनर लाहिरू तिरिमाने ने 30, निरोशन डिकवेला ने 27, कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 और चमिका करुणारत्ने ने 22 रन बनाये। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मिशेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 18 ओवर में 46 रन पर पांच विकेट झटके और मैच में अपने 10 विकेट पूरे किये। स्टार्क को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पैट कमिंस ने आठ ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इस सीरीज जीत से ऑस्ट्रेलिया ने भारत से अपने घर में मिली 1-2 की टेस्ट सीरीज हार का गम कुछ कम किया।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: पांच विकेट पर 534 रन पारी घोषित और तीन विकेट पर 196 रन पारी घोषित
श्रीलंका: 215 और 149