Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Australia worried David Warner's hip injury - डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट से ऑस्ट्रेलिया चिंतित - Sabguru News
होम Sports Cricket डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट से ऑस्ट्रेलिया चिंतित

डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट से ऑस्ट्रेलिया चिंतित

0
डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट से ऑस्ट्रेलिया चिंतित
Australia worried David Warner's hip injury
Australia worried David Warner's hip injury
Australia worried David Warner’s hip injury

मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के कूल्हे की चोट ने टीम को उसके विश्वकप के पहले मैच से पूर्व चिंतित कर दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा, “डेविड वार्नर विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने के लिये बेकरार हैं लेकिन अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से पहले उनकी खराब फिटनेस के कारण यह जरुरी है कि मेडिकल स्टॉफ इसके लिए मंजूरी दे।”

ब्रिस्टल में शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान वार्नर के कूल्हें में चोट आ गयी थी। टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि यदि वार्नर फिट रहते हैं तो वह पारी की शुरूआत करेंगे और उस स्थिति में तीसरे नंबर के लिये मुकाबला शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा के बीच रहेगा। 32 वर्षीय वार्नर ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और उन्होंने दौड़ लगायी तथा क्षेत्ररक्षण का भी अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने नेट्स में 90 मिनट तक बल्लेबाजी भी की।

लेंगर ने कहा, “हमें आज थोड़ा अनुमान हो गया है कि वह कितने फिट हैं, वह फिलहाल मूवमेंट कर रहे हैं। लेकिन हमें और देखने की जरुरत है। यह बहुत अन्य खिलाड़ियों के लिए बेहद जरुरी है। हम शनिवार की सुबह कोई फैसला नहीं ले सकते जहां अन्य खिलाड़ियों के पता नहीं चले कि वह खेल रहे हैं या नहीं। हमें जल्दी ही सही निर्णय लेना होगा। उम्मीद है कि वह आज कहें कि हां मैं तैयार हूं या मैं आश्वस्त नहीं हूं।”

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, “वह खेलने के लिए बेकरार हैं वैसे ही जैसे अन्य 14 खिलाड़ी हैं। वह उछल रहे हैं, ऊर्जा से भरपूर है जो एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन हमें देखना होगा कि वह मैदान पर लगातार रहें। हमें यह भी देखना होगा कि हम कोई गलत फैसला नहीं ले।” वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भी उंगली में चोट के कारण चोटिल हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी बढ़ गयी है।