डरबन। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन पर खेल भावना का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस के कुछ प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को लियोन ने गेंद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के पास गिरा दी थी जो रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाकर जमीन पर गिरे हुए थे। डिविलियर्स दूसरी पारी में खाता खोले बिना रन आउट हो गए थे।
लियोन ने डिविलियर्स के रन आउट हो जाने के बाद गेंद को उनके शरीर के पास गिरा दिया था। आईसीसी ने लियोन की इस हरकत को खेल भावना के विपरीत माना है और मैच रेफरी जैफ क्रो ने घटना की समीक्षा करने के बाद लियोन पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन पर उनकी मैच फीस के कुछ प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाएगा।
ऑफ स्पिनर ने अपनी हरकत पर माफ़ी मांगने के लिए कल रात डिविलियर्स से संपर्क किया था। उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया है इसलिए सुनवाई की कोई जरूरत नहीं हुई।