किसी टीम के कप्तान को 13 साल बाद शतक लगाना एक हैरान कर देने वाली बात है। जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 13 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट शतक लगाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये उनका दूसरा ही शतक है, जो 13 साल बाद आया है। इससे पहले टिम पेन ने पर्थ में साल 2006 में 21 वर्ष की उम्र में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहले शतक जड़ा था।
तासमानिया के खिलाफ खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम ने 176 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी पारी की मदद से अपनी टीम को 60 रनों की लीड दी।
Here it is, the moment Aussie Test skipper Tim Paine brought up a brilliant 💯 in an important knock for Tasmania@MarshGlobal | #SheffieldShield pic.twitter.com/VEOZQfCT9t
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2019
उन्होंने 209 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि इस दौरान टिम पेन ने कोई भी जश्न नहीं मनाया। पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले हैं जहां उनका एक भी शतक नहीं है। इस दौरान उनके नाम कुल 1164 रन है।