मुंबई। कप्तान मेग लैनिंग की 16 चौकों और एक छक्के से सजी नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को शनिवार को 57 रन से पराजित कर त्रिकोणीय ट्वंटी 20 सीरीज़ का खिताब जीत लिया।
आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाये जबकि इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 152 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलियाई कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच और आस्ट्रेलियाई की ही मेगन शट को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब मिला। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान भारत थी जो अपने चार लीग मैचों में सिर्फ एक मैच ही जीत सकी।
आस्ट्रेलियाई महिलाओं की 2015 के बाद से यह पहली ट्वंटी 20 सीरीज़ जीत है और इस जीत ने आस्ट्रेलियाई खेमे को मुस्कुराने का मौका दिया है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपने तीन पुरूष खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट के बॉल टेम्परिंग में फंसने और उनपर प्रतिबंध लगने के कारण सदमे में हैं। आस्ट्रेलियाई महिलाओं की यह जीत उनके देश की क्रिकेट के जख्मों पर मरहम का काम करेगी।