स्पोर्ट्स डेस्क हमेशा मैदान पर दो कप्तान की टॉस के लिए जाते है। लेकिन हाल ही में तीन कप्तान टॉस के लिए पहुंची। यह देश क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया। यह नजारा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की महिला टीम के बीच इंटरनेशनल टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हुआ।
दरअसल, सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को सिडनी के ओवल में खेला गया। इस मैच में टॉस के दौरान ‘3 कप्तानों वाला’ मजेदार वाकया देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो कप्तान टॉस के लिए पहुंची। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग थीं, जबकि टॉस के लिए मेग लेनिंग का साथ देने एलिसा हिली मैदान पर गईं।
वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लेनिंग और हिली रही। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस भी जीता। इसके बाद उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वह टॉस के लिए अनलकी साबित हो रही थीं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान लेनिंग ने बताया, ‘टॉस में मेरा रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। आपको पता भी होगा, लेकिन यह सच है। इसलिए मेरे साथ एलिसा आईं। उन्होंने टॉस किया और यह हमारे पक्ष में गया।’ उल्लेखनीय है कि लेनिंग इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के दौरान सिर्फ दो बार टॉस जीत पाईं। इसके अलावा एक बार उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीता था।