अजमेर। अजमेर शहर में इन दिनों पुलिस का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को बेदर्दी से पीट रहे हैं। आखिर इस वीडियो का सच क्या है? सच जानने को हर कोई बेताब होगा। यह वीडियो कब का है, इसकी तो कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने पुलिस वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बुधवार को ऑटो चालकों ने महावीर सर्किल पर सड़क के बीचो बीच अपने आटो आड़े तिरछे खड़े कर जाम लगा दिया। करीब पौने 3 घंटे तक यातायात थम सा गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश की कोशिश की लेकिन ऑटो चालक मारपीट करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। उन्होंने पुलिस पर वसूली का भी आरोप लगाया।
बाद में टीआई सुनीता गुर्जर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों पक्षों को पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के सामने पेश कर समझौता करवाया।
आखिर क्यों हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि कायड़ विश्राम स्थली पर सवारी लेकर गए ऑटो चालक आकाश गुर्जर विश्राम स्थली में घुसने की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनसे उलझ गया। देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। इस घटना के विरोध में ऑटो चालक पुलिस वालों के खिलाफ लामबंद हो गए और फव्वारा चौराहे पर जाम लगा दिया। टीआई सुनीता गुर्जर ने ऑटो चालको से समझाइश कर जाम खुलवाया।