Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Auto equipment business down 10 percent - Sabguru News
होम Business Auto Mobile ऑटो उपकरण कारोबार 10 फीसदी घटा, एक लाख लोग हुए बेरोजगार

ऑटो उपकरण कारोबार 10 फीसदी घटा, एक लाख लोग हुए बेरोजगार

0
ऑटो उपकरण कारोबार 10 फीसदी घटा, एक लाख लोग हुए बेरोजगार
Auto equipment business down 10 percent
Auto equipment business down 10 percent
Auto equipment business down 10 percent

नई दिल्ली। देश के ऑटोमोबाइल उद्योग में पिछले एक साल से छाई सुस्ती के कारण ऑटो उपकरण उद्योग के कारोबार में 2019-20 की पहली छमाही में 10.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह पिछले साल की इसी अवधि के 199849 करोड़ रुपए से घटकर 179662 करोड़ रुपए रह गया।

भारतीय ऑटोमोटिव कम्पोनेंट निर्माता संघ (एक्मा) के अध्यक्ष दीपक जैन और महानिदेशक विन्नी मेहता ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उद्योग के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि मंदी की वजह से इस वर्ष जुलाई तक एक लाख लोगों के रोजगार गए। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब ऑटो उपकरण उद्योग के कारोबार में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

जैन ने उद्योग के कारोबार में गिरावट के कारण गिनाते हुए कहा वाहनों की मांग में कमी बीएस-4 से बीएस-6 वाहनों के निर्माण के लिए हालिया निवेश, तरलता की तंगी और इलेक्ट्रिक वाहनों की नीति को लेकर संशय के अलावा अन्य कारणों की वजह से वाहन उपकरण क्षेत्र की विस्तार योजनाओं पर असर पड़ा।

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो प्रतिशत से अधिक का योगदान और पचास लाख लोगों को रोजगार देने वाले उद्योग की दीर्घकालिक आधार पर निरंतर गति बनाये रखने के लिए श्री जैन ने ऑटो उपकरण पर एक समान 18 प्रतिशत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) किए जाने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 60 प्रतिशत ऑटो उपकरण पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि शेष 40 प्रतिशत जिसमें मुख्यत: दुपहिया और ट्रैक्टर उपकरण है 28 प्रतिशत जीएसटी है।

उन्होंने कहा कि दुपहिया और ट्रैक्टर उपकरणों पर अधिक जीएसटी होने से ग्रे बाजार को बढ़ावा मिलता है। सभी उपकरणों पर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिए जाने से वाहन बिक्री के बाद ग्राहकों को गुणवत्ता वाले उपकरण तो मिलेंगे ही सरकार की आय भी बढ़ेगी। इसके अलावा निवेश के लिहाज से मध्यम एवं लघु उद्योगों की परिभाषा में भी बदलाव की जरूरत है।

मेहता ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑटो उपकरणों का निर्यात 2.7 प्रतिशत बढ़कर पहले के 50034 करोड़ रुपए से 51397 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यूरोप को सर्वाधिक 32 प्रतिशत निर्यात किया गया जबकि इसके बाद नार्थ अमेरिका और एशिया क्रमश 30 और 26 प्रतिशत रहे।

इस दौरान आयात 6.7 प्रतिशत घटकर 61686 करोड़ रुपए से 57574 करोड़ रुपए रह गया। आयात मुख्यत: 62 प्रतिशत एशिया से रहा। यूरोप और नाॅर्थ अमेरिका से आयात क्रमश: 28 और आठ प्रतिशत रहा।

वाहन बिक्री के बाद उपकरणों की बिक्री के कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 33746 करोड़ रुपए से 35096 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जैन ने कहा कि देश के ऑटो मोबाइल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को 50 खराब डालर बनाने में अहम योगदान कर सकता है।