Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए
होम Business Auto Mobile आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए

आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए

0
आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए
आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए
आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए
आटो उपकरण कारोबार 2017..18 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए

नयी दिल्ली । भारतीय आटो उपकरण उद्योग का कारोबार 2017..18 में पहले के 292184 करोड़ की तुलना में 18.3 प्रतिशत बढ़कर प्रतिशत बढ़कर 345635 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारतीय आटोमोटिव निर्माता संघ (एक्मा) के महानिदेशक विन्नी मेहता और अध्यक्ष निर्मल मिंडा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस अवधि में निर्यात 23.9 प्रतिशत बढ़कर 73128 करोड़ से 90571 करोड़ रुपए का हो गया।

मेहता ने कहा कि आटोमोबाइल उद्योग तमाम नियामक बाधाओं के बावजूद तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग को प्रोत्साहित करने और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आटोमोबाइल उद्योग के लिए सरकार की सकारात्मक नीतियों की जरूरत है।

मिंडा ने बताया कि आलोच्य अवधि में आयात 17.80 प्रतिशत बढ़कर 90571 करोड़ से 106672 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वर्ष के दौरान कुल निर्यात में यूरोप का हिस्सा 34 प्रतिशत रहा। इसके बाद उत्तर अमेरिका और एशिया क्रमश: 28 और 25 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

आयात में सर्वाधिक 60 प्रतिशत एशिया और इसके बाद यूरोप से 30 प्रतिशत का हुआ। उत्तर अमेरिका का आयात में योगदान आठ प्रतिशत रहा। देश में वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के परिणाम स्वरुप आफ्टरमार्केट कारोबार 9.8 प्रतिशत बढ़कर 61601 करोड़ रुपए हो गया। वर्ष 2016..17 में यह 56096 करोड़ रुपए था।