Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आटो एक्सपो शुरु, मारुति, महिन्द्रा, टाटा और कीया ने पेश किए नए माडल और कांसेप्ट - Sabguru News
होम Business Auto Mobile आटो एक्सपो शुरु, मारुति, महिन्द्रा, टाटा और कीया ने पेश किए नए माडल और कांसेप्ट

आटो एक्सपो शुरु, मारुति, महिन्द्रा, टाटा और कीया ने पेश किए नए माडल और कांसेप्ट

0
आटो एक्सपो शुरु, मारुति, महिन्द्रा, टाटा और कीया ने पेश किए नए माडल और कांसेप्ट

ग्रेटर नोएडा। देश के आटोमोबाइल क्षेत्र में तरक्की के प्रतीक और भविष्य के माडलों को प्रदर्शित करने वाले मंच आटो एक्सपो 2020 बुधवार से शुरु हो गया जिसमें घरेलू और विश्व की नामी-गिरामी कंपनी हिस्सा ले रही हैं।

पंद्रहवां आटो एक्सपो आज यहां स्थित एक्सपो मार्ट में मीडिया के लिए खोला गया है। यह मेला छह से 12 फरवरी तक चलेगा। आमजन के लिए मेला सात फरवरी को खोला जाएगा।

देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजूकी ने मध्य आकार की कूप-स्टाइल एसयूवी फ्यूचरो-ई कांसेप्ट को पेश किया। मारुति ने इसके अलावा हाल ही में उतारी अपनी लोकप्रिय हैचबैक एस प्रेसो के सीएनजी संस्करण को भी उतारा है।

मेले में पहले दिन महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने अपने कंसपेट माडल डब्ल्यूवी फनस्टेर के अलावा एक्यूवी300 और सेयूवी 100 के इलेक्ट्रिक वाहनों के माडल प्रदर्शित किए हैं। इसके अलावा महिन्द्रा एटोम को उतारा गया है। कंपनी ने कहा है कि उसका केयूवी इलेक्ट्रिक माडल का दाम सवा आठ लाख रुपए होगा।

महिन्द्रा ने कहा कि उसका पूरी तरह स्वदेशी तिपहिया बहुत जल्दी भारतीय बाजार में होगा। देश की आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी टाटा मोटर्स ने अपनी हाल में लांच नेक्सन का फेसलिफ्ट माडल भी आटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है।

इसके अलावा हैरियर एसयूवी का बीएस 6 मानको के अनुरुप माडल पेश किया गया है। कंपनी ने स्विफ्ट के हाईब्रिड माडल को भी मेले में प्रदर्शित किया है। टाटा मोटर्स ने मेले में सिएरा इलेक्ट्रिक कांसेपट और हैरियर के सात सीट वाले संस्कर ग्रेवाइटस को भी पेश किया है।

यात्री कार वर्ग की दूसरी बड़ी ह्यंदे ने टूसान के मौजूदा माडल में कई बदलाव के साथ इसके नये वर्जन को मेले में रखा है। कीया मोटर्स इंडिया ने आटो एक्सपो में कार्नीवाल एमपीवी को पेश किया है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरुम दाम 24.95 लाख रुपए से शुरु होकर 33.95 लाख रुपए के बीच है।