नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी ने बुधवार को ‘ई-सरवाइवर’ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डिजाइन कांसैप्ट का यहां 14वें ऑटो एक्सपो के पहले प्री-ओपन दिन को अनावरण किया। कंपनी के मुताबिक, यह कांसैप्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर उसके प्रयासों को दर्शाती है।
इससे पहले कंपनी ने नए कॉम्पैक्ट कार डिजायन कांसैप्टफ्यूचरएस का 14वें ऑटो एक्सपो में अनावरण किया।
कांसैप्टफ्यूचरएस का अनावरण करते हुए मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची एयुकावा ने कहा कि हमारे डिजाइनरों ने ब्रांड न्यू डिजाइन का सृजन किया है, जो कि बाहर से बोल्ड और आक्रामक है तथा इसका इंटीरियर आमंत्रण देने वाला है। इस आकार के वाहन के लिए ऐसा प्रयास पहले कभी नहीं किया गया था। कांसैप्टफ्यूचरएस भारत में कॉम्पैक्ट वाहनों के डिजाइन को पुर्नपरिभाषित करेगा।
‘ऑटो एक्सपो द मोटर शो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। हालांकि बुधवार और गुरुवार का दिन मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।