बेंगलूरु। इलेक्टट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी अवान मोटर्स इंडिया ने नया स्मार्ट ई स्कूटर ‘ट्रेंड-ई’ लॉच करने की घोषणा की है, कंपनी ने आयोजित ऑटोमोबाइल एक्सपो-2019 में इस ई स्कूटर काे लॉन्च करने की घोषणा की।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अपनी ज़ेरो सीरीज के नवीनतम स्कूटर हाई-परफॉर्मंस ट्रेंड ई लिथियम-आयन बैटरी पर आधारित है जिसकी अधिकतम गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे है।
सिंगल बैटरी से यह 60 किलोमीटर और डबल बैटरी के साथ 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर की लिथियम आयन बैटरी चार्ज होने में 2 से 4 घंटे का समय लेती है। यह वाहन अधिकतम 150 किलोग्राम का वजन वहन कर सकता है।
कंपनी ने वर्ष 2019 में 6 और स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसका पुणे में विनिर्माण संयंत्र है। कंपनी के भारत भर में 25 टच प्वाइंट हैं, जिसे 2019 के अंत तक 200 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।