नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी अवान मोटर्स इंडिया ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्रैंड ई लॉन्च करने की घोषणा की। सिंगल बैटरी वाले ई स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 56900 रुपए है।
कंपनी ने ईवी इंडिया मैराथन सम्मिट बीवी टैक एक्सपो 2019 में इस स्कूटर को लॉन्च किया। कंपनी के बिज़नेस डेवलपमेंट प्रमुख पंकज तिवारी ने इसको लॉन्च करते हुए कहा कि इस स्कूटर को सिंगल और डबल बैटरी के साथ उतारा गया है। सिंगल बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 56900 रुपए और डबल बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 81,269 रुपए है। यह स्कूटर 1,100 में आज से बुक कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ट्रैंड ई रैड-ब्लैक, ब्लैक-रैड और व्हाइट-ब्ल्यू रंग संयोजनों में उपलब्ध है। यह स्कूटर लिथियम-आयाॅन बैटरी से लैस है और 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टाॅप स्पीड है। सिंगल बैटरी चार्ज पर यह 60 किलोमीटर और डबल बैटरी पर 110 किलोमीटर तक चल सकता है। बैटरी 2 से 4 घंटे में चार्ज हो जाती है।
ट्रैंड ई हाइड्राॅलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और काॅइल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन से युक्त है। यह स्कूटर 150 किलोग्राम तक का अधिकतम भार वहन कर सकता है। 31 मार्च से पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इसी महीने स्कूटर डिलिवर किया जाएगा।