अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चित्तौडगढ जिले में शंभुपुरा क्षेत्र के सहायक अभियंता महिपाल जाटव को आज 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने बताया कि परिवादी शफी मोहम्मद द्वारा प्रस्तुत परिवाद में बताया कि उसने अपने पिता के नाम के विद्यत कनेक्शन को स्वयं के नाम पर करने और अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन किया था। इसके एवज में सहायक अभियंता महिपाल जाटव द्वारा 30 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की गई।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को परिवादी को 30 हजार रूपए लेकर सहायक अभियंता कार्यालय भेजा गया जहां पर आरोपी महिपाल जाटव द्वारा राशि लेते ही ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।